VIDEO
* हरितालिका तीज व्रत पति की लंबी उम्र के लिए किया जाने वाला सबसे कठिन व्रत माना जाता है। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था की चेयरपर्सन अधिवक्ता समाजसेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि इस व्रत में लगभग 30 घंटे तक अंन और जल कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता है मान्यताओं के अनुसार सबसे पहले माता पार्वती ने यह व्रत किया था कहते हैं भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को पार्वती जी ने रेत से शिवलिंग बनाकर उनकी विधि विधान से पूजा की थी। इसी व्रत के परिणाम स्वरूप उन्हें भगवान शिव की प्राप्ति हुई थी। हमारे भारत वर्ष में कुंवारी कन्याओं को भी हरितालिका तीज का व्रत रखवाया जाता है जिससे उन्हें मनचाहा और सुंदर वर की प्राप्ति हो। इस व्रत को करने वाली महिलाएं और कुंवारी कन्याएं अपने घरों के आंगन में सुंदर-सुंदर फूल और पत्तियों और बांस से बना हुआ फुलेरा घर के आंगन में बांधती हैं। और सुंदर चौक पूर्ति है और उसके पर माता पार्वती और शिवजी की मूर्ति को रखकर विधि विधान से पूजन अर्चन करती हैं और भगवान भोलेनाथ से
अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। समाजसेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि हरितालिका तीज पर कुछ उपाय के करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है। *हरितालिका तीज की शाम को शिव पार्वती के मंदिर में जाकर पूजा करें और शुद्ध घी के 11 दीपक लगे इस उपाय से कुंवारी लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है।
* कुंवारी ब्राह्मण कन्या को उसके पसंद के कपड़े दिलवाएं और साथ में कुछ उपहार भी दें।
* माता पार्वती को हल्दी की 11 गांठ चढ़ाने से लड़की के विवाह के योग बन सकते हैं।
* भगवान शिव पार्वती का अभिषेक दूध में केसर मिलाकर करें इससे भी पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है।
* इस दिन पति पत्नी सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद किसी शिव पार्वती के मंदिर में जाएं और लाल फूल अर्पितकरें।
* हरितालिका तीज पर पूजा करने के बाद देवी पार्वती को खीर का भोग लगाएं।
*