पीड़ित महिलाओं ने बताया कि पिछले दो वर्षों से मारपीट करने कुठला थाने में झुठी रिपोर्ट कर आदीवासी परिवार को डरा धमकाकर खेती नहीं करने दी जा रही।पीड़ित आदीवासी महिलाओं द्वारा थाना कुठला, कलेक्टर कटनी,पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देने के बाद भी शिव कुमार पटेल एवं उसके भाइयों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।बरसात पूर्व कर्ज लेकर आदीवासी परिवार द्वारा अपनी कृषि भूमि पर धान का रोपा लगाया गया था जिसे शिव कुमार पटेल द्वारा खरपतवार दवा डाल कर नष्ट कर दिया गया है।पीड़ित आदीवासी परिवार पिछले दो वर्षों से न्याय की मांग को लेकर भटक रहा है। बुधवार को खेत में खरपतवार नाशक दवा डाल कर नष्ट करने वाले एवं मारपीट कर जान से धमकी देने वालों के खिलाफ पीड़ित महिलाएं पहिले कुठला थाना गई फिर हरिजन थाना गई फिर भी नही मिला न्याय।यहां तक कि हरिजन थाना में उपस्थित पुलिस द्वारा घंटो बैठाए रखने के बाद भी पावती देने में आना कानी कर रहे थे।