कालापीपल(बब्लू जायसवाल) कालापीपल पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है,जहां पुलिस अब लगातार गुंडे-बदमाशों को कड़ी सजा दे रही है।नगर में प्रतिदिन आवारा गुंडे बदमाशों का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था,जिससे आम नागरिक परेशान था।नगर में निकले इस जुलूस में बदमाशों से उठक-बैठक लगाते भी दिखाई दे रहे हैं।आए दिन मारधाड़ गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया,जिससे लोगों के मन से गुंडे
बदमाशों का खौप खत्म हो जाए,वहीं अब पुलिस के इस एक्शन मोड़ की हर तरफ चर्चा हो रही हैं,वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया,पुलिस की इस कार्रवाई का आमजनों ने स्वागत किया है।बहरहाल, कालापीपल पुलिस की इस कार्रवाई का नगर की सुऱक्षा व्यवस्था पर कितना असर दिखाई देता है।ये देखने वाली बात होगी।