रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : अतिथि शिक्षक महासंघ (म.प्र ) कलेक्ट्रेट कार्यलय के बाहर अर्थी निकल कर किया प्रदर्शन मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन, अतिथि शिक्षक महासंघ (म.प्र ) डॉ. मोहन यादव जी,
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल ।
द्वारा:- श्रीमान जिलाधीश महोदय जिला कटनी (म.प्र.)
विषय:- 02 सितंबर 2023 अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश जारी कराने बाबत।
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि 02 सितंबर 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अतिथि शिक्षकों की महापंचायत आयोजित की गई थी। जिसमें अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने स्तु विभिन्न घोषणाये की गई है। किंतु आज दिनांक तक उन घोषणाओं के आदेश जारी नहीं किये गये है।
प्रमुख माँग अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाये निम्नानुसार है:- जिसके कारण वर्तमान में मात्र 20-25 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। शेष अतिथि शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर मानसिक रूप से बहुत ज्यादा रेशान है।
तात्कालिक माँग:-
1. स्कोर कार्ड में अनुभव के पति वर्ष 10 अंक और अधिकतम 15 वर्षों के 150 अंक जोड़े जाये।
2. सीधी भती/उच्चाद प्रभार स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर रिक्त पदों पर समायोजित किया जाये।
3.उच्चााद प्रभार/स्थानांतरण/सीधी भर्ती हेतु पोर्टल ॥र रिजर्व रखे गये ॥ दर्दी को तत्काल पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित किया जाये।
4.पोर्टल प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के ०द खोले जाये।
5. संस्कृत SSS-1 स्कोर कार्ड वाले अतिथि शिक्षकों को संस्कृत SSS-2 में नियुक्ति का औफशन पोर्टल पर तत्काल खोला जाये।
6. अंग्रेजी SSS-1 स्कोर कार्ड वाले अतिथि शिक्षकों को अंग्रेजी 555-2 में नियुक्ति का ऑफशन पोर्टल पर तत्काल खोला जाये।
7. सत्र 2023-24 में 30% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले अतिथि शिक्षकों को सब 2024-25 में नियुक्ति हेतु एक मौका दिया जाये।
अतः आप से करबद्ध निवेदन है कि हम अतिथि शिक्षकों ने जीवन के 16 वर्ष से मानदेय में पूर्ण, निष्ठां , लगन व ईमानदारी के साथ अध्यापन कार्य किया है। किन्तु आज तक हमारा भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। इसलिये हमारे भविष्य को देखते हुए प्रमुख मॉग महापंचायत की घोषणाओं के आदेश तथा तात्कालिक समस्याओं का अतिशीघ निराकरण करने के आदेश व निर्देश जारी करने की कृपा करें।
विशेष:- यदि 4 सितंबर 2024 तक महापंचायत में की गई घोषणाओं के आदेश और तात्कालिक समस्याओं का निराकरण तत्काल नहीं किया गया तो 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के अतियि शिक्षक तिरंगा लगाकर यात्रा लेकर मुख्यमंत्री निवास जाएँगे, जिसकी संपूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।ट