रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : एक दिन मे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी जिले वासियो का जीता दिल, प्रशासन से प्रताड़ित मजबूर लोगो ने दीवाल पर रंग लिखकर न्याय की लगाई उम्मीद, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे, कटनी के GRP वाइरल वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए एक दिन मे जित्तू पटवारी
ने दलित परिवार को न्याय दिलाया, अब कटनी जिले की प्रशासन से जनता ने खोई उम्मीद अब उनका यह मानना है कि हमको अब न्याय जो दिला सकते व सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ही दिला सकते है, इस उम्मीद से कटनी शहर की जनता ने जिनके साथ हो रहे अत्याचार उन्होंने अपने घरे मकान के पास दीवालो पर अपनी समस्या लिखकर लगा रहे न्याय की गुहार।
फोटो वायरल