रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के निरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उक्त अधिकारी गण सौंपे गये स्कूलों में पहुंच कर स्कूलों का निरीक्षण करेंगें साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों के अध्यापन की गुणवत्ता आदि की जांच करेंगे। अधिकारी विद्यार्थियों की व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य शैक्षणिक गतिविधि, खेल कूद, पंजीकृत छात्राओं की संख्या का निरीक्षण करेंगे एवं निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रीमती ज्योति जैन सिंघई जिला आपूर्ति नियंत्रण खाद्य विभाग नर्मदापुरम द्वारा शास उमावि जुमराती का निरीक्षण किया जाएगा। इसी क्रम में श्री दिवेश मरकाम जिला खनिज अधिकारी खनिज विभाग शास. क. उमावि सोहागपुर, श्री रंजीत ताराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला शास. उमावि कोहदा, श्री अरविंद सागर, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग शास. उमावि जमानी, डॉ संजय अग्रवाल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये शास. हा. से. स्कूल एसपीएम नर्मदापुरम, श्री मेघराज यादव जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निमम नर्मदापुरम शास. उमावि कामतीरंगपुर, श्री कैलाश माल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग शास.मा.शा. गुरारी, श्री ललित डेहरिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं वाल विकास विभाग शास. उमावि क. शाला पिपरिया, श्री के. एस. मिर्धा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नर्मदापुरम शास. एसएनजी हा.से.स्कूल नर्मदापुरम शास. हाई स्कूल, श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह विसेन जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग मछेराकलां बनखेडी शास.क.उमावि श्री राजेश जायसवाल, जिला परि सम जिला शिक्षा केन्द्र नर्मदापुरम सूरजगंज इटारसी, श्री संजय रायकवार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शास.क.उमावि सिवनीमालवा, श्री रवीन्द्र सिंह सहायक संचालक, रेशम विभाग नर्मदापुरम शास.मा.शा तीखड, श्रीमती सुमन खातरकर, मु.का.अधि.ज.पं. पिपरिया शास.क.उमावि पिपरिया, श्री मनोज कुमार वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शास. हाई स्कूल गुरंजघाट, श्री हेमंत सूत्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम शास. मा.शा.धोखेडा,डॉ. विमला गायकवाड जिला आयुष अधिकारी, आयुष विभाग शास.प्रा.शा. कमिश्नर कालोनी,श्री देवेन्द्र यादव जिला विपणन अधिकारी शास.प्रा.शा. गुरमखेडी, श्री अंकित सराफ कार्यपालन यंत्री तया परियोजना संभाग इटारसी शास0प्रा0शा. महुआखेडा, श्रीमती निशा चोहान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन विभाग शा0मा0शा0ग्वालटोली, श्रीमती रीता उइके उपसंचालक उद्यान शा0प्र0शा0बीटीआई, श्री जे. आर. हेडाउ उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग शास0हा0स्कूल डोलरिया, सुश्री अनुराधा सकवार सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शा0क0उमावि नर्मदापुरम, श्रीमती श्रुति चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनीमालवा शा0प्रा0शा0 कोठरा, श्री संजय द्विवेदी प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शा0 उमावि0 सेमरीहरचन्द, श्रीमती नीलम सोनी सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश शा0प्रा0शा0 रसूलिया, श्री वीरेन्द्र चौहान, प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य विभाग शा0उमावि0सिवनीमालवा, श्री मनोज चौधरी परियोजना महा प्रबंधक ग्रा.स. वि. प्राधिकरण शा0प्रा0शा मरकाढाना, श्री वी.वी. एस परिहार महाप्रबंधक विद्युत मण्डल नर्मदापुरम शा0प्रा0शाला गुदरई, श्री सतीश चंद्र अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माखननगर शा0मा0शाला आरी, श्री दिनेश लौवंशी प्रबंधक एमपीआरडीसी नर्मदापुरम शा0मा0शाला खापरखेडा, श्री शिवम मिश्रा उप पंजीयक सहकारी समिति नर्मदापुरम शास0हा0से0स्कूल राईखेडी, श्री राजीव सोरते जिला पंजीयक नर्मदापुरम शास0हा0से0स्कूल सांडिया, श्री संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर शा0प्रा0शाला झिरमिटा, श्री मयंक शुक्ला कार्यपालन यंत्री पीआईयू नर्मदापुरम शास0हा0से0स्कूल तरोनकला, श्री वासुदेव दवण्डे जिला प्रबंधक वेयर हाउस नर्मदापुरम शा0मा0शाला खैर, श्री मनीष कुमार व्यास वणिज्य कर अधिकारी नर्मदापुरम शा0प्रा0शाला अकोला, श्री विनोद किरकट्टा एपीसी जि.शि.के. नर्मदापुरम शास0हा0से0स्कूल बिछुआ, श्री मनमोहन सिंह राजपूत एपीसी जि.शि.के. नर्मदापुरम शा0मा0शाला धुरपन, श्री हेमेश्वरी पटले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम शा0मा0शाला आईटीआई, सुश्री रितू मेहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी शा0मा0शाला स्टेशनगंज इटारसी, श्री जी एस राजपूत, मुख्य नगरपरिषद बाबई शा0उमावि माखननगर, श्री रविप्रकाश नायक मुख्य नगर परिषद पिपरिया शा0उमावि पचमढ़ी, श्री योगेन्द्र राय, परियोजना अधिकारी, जि.पं. नर्मदापुरम शा0मा0शाला पथरोटा, श्री शैलेष उके, परियोजना अधिकारी, जि. पं. नर्मदापुरम शा0प्रा0 बालक शाला कालाआखर, श्री अभिषेक तिवारी परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत नर्मदापुरम शा0मा0शाला माध्यमिक सुखता, प्रीति बरकड़े जिला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत नर्मदापुरम को शासकीय प्राथमिक शाला कोठी बाजार, श्रीमती कंचन कुमारी प्रभारी अधिकारी पोषण शक्ति निर्माण योजना शास्त्री प्राथमिक शाला पवार खेड़ा, श्री राजेश ठाकुर जिला समन्वयक सोशल ऑडिट जिला पंचायत नर्मदा पुरम शासकीय हाई स्कूल दंदिवाडा, आशीष शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सांगा खेड़ा कला, श्री राजेश गुप्ता एडीपीसी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रपुरम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोदरवाड़ा, श्रीमती शीतल भल्लवी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी मालवा शासकीय हायर सेकेंडरी नवीन स्कूल सिवनी मालवा, श्री से रघुवंशी मुख नगर परिषद अधिकारी बनखेड़ी शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या शाला बनखेड़ी, एवं श्री अंकित मंडेकर सहायक संचालक शिक्षा विभाग नर्मदा पुरम शासकीय माध्यमिक शाला मेहराघाट का निरीक्षण करेंगे।