*रिपोर्टर* : हेमंत सिंह
*कटनी* : आयोजित दाधिकांदो उत्सव पर्व को ध्यान मे रखते हुए यातायात थाना प्रभारी स्टाफ समेत शहर का पैदल भर्मण किया, यतायात प्राभारी राहुल पाण्डे द्वारा बताया गया कि कल 01 सितंबर दिन रविवार को शहरों पर समितियां द्वारा दाधिकांदो उत्सव पर्व मनाया जाएगा, जिसमे शहर की यातायात व्यवस्थाओ का पैदल भर्मण किया गया और मिशन चौक से होते हुए जो बीच सड़को मे अव्यवस्थित वाहन को खड़ा किये हुए थे वाहन मालिकों को हटाने की दी हिदायत और वही मिशन चौक से होते हुए आजाद चौक
से शेर चौक तक लगा भीषण जाम को लगा देख तुरंत ही वहाँ से जाम को खुलवाया गया और वही डॉ एस के शर्मा परामर्श केंद्र के बाहर बीच सड़क मे ट्रेक्टर को खड़ा करके बोरिंग का काम किया जा रहा था जिस कारण पूरा मार्ग बाधित रहा और घंटो लग रहा था जाम यातायात को दुरुस्त रखने के लिए प्रभारी राहुल पांडे अपने स्टाफ की सहायता से तुरंत ही बोरिंग के काम को बंद करवाया गया और ट्रेक्टर व बोरिंग मशीन समेत कार्यवाही कर थाने भिजवाया गया , और वही दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण कर बीच सड़को मे दूकानदारी चला रहे व्यापारियों दुकान के बाहर अतिक्रमण हाटाने की कार्यवाही की गईं, वही स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्थित सभी दूकानदारो को प्रभारी द्वारा अनाउंसमेंट कर यातायात को दुरुस्त रखने के लिए की गईं अपील।