रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : राजनीतिक गलियारों की चर्चा का विषय बनने लगा मारपीट का मामला बड़े राजनेता भी हो रहे शामिल, कटनी GRP मेडम का विकराल रूप देख प्रदेश मै मचा हड़कप, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया एवं मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक आज गुरुवार को कटनी प्रवास पर रहेंगे। कटनी में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट से प्रभावित पीड़ित एवम उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे श्री पटवारी और श्री नायक पूर्वाह्न 11:30 बजे भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा कटनी के झर्रा टीकुरिया लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पुलिस द्वारा एक दलित परिवार के 15 वर्षीय पोते दीपराज और उसकी दादी कुसुम बंशकार के साथ बेरहमी से मारपीट कर अधमरा किए जाने की घटना को लेकर पीड़ित एवम उनके परिजनों और स्थानीय रहवासियों से घटना की पूर्ण जानकारी लेंगे, उन्हें संबल प्रदान कर प्रशासन से न्याय की मांग करेंगे। घटना में दोषी व्यक्तियों एवं पुलिस कर्मियों पर करवाई करने के लिए प्रशासन से की जाएगी मांग।
कटनी GRP थाना प्रभारी मेडम का विकराल रूप देख , दलित परिवार के साथ हुई मारपीट का मामला इतना बढ़ चुका की अब से राहुल गाँधी भी हुए शामिल।