एक युवक ने अपनी अवैध संबंध के शक में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है
बता दें कि पूरा मामला फरह थाना क्षेत्र के गढ़ी रामबल का है. जहां अनीता नाम की महिला घर से करीब 200 मीटर दूरी पर प्लॉट में गई थी. इस दौरान पति भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गया. इस दौरान युवक का पत्नी से अवैध संबंध को लेकर विवाद हो गया.
जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में पास ही में पड़ी रॉड से पत्नी के सिर में वार कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी लाश को छिपाकर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.