रिपोर्टर हेमन्त सिंह
कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में नागरिकों से उनकी कठिनाइयों और समस्याओं से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें दोबारा देने वाले आवेदन 14 हैं। आज की जनसुनवाई में ज्यादातर आवेदन अतिक्रमण हटाने, गरीबी रेखा की सूची में नाम जुड़वाने, राशन कार्ड बनवाने, आयुष्मान कार्ड बनवाने, जमीन का पट्टा दिलाने, आवास एवं पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, निजी भूमि से कब्जा हटवाने, सीमांकन तथा चिकित्सा सहायता आदि से सबंधित थे।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस दौरान गंभीर प्रकृति के प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने दोनों पक्षों के तथ्यों को सुना और उचित समाधान के निर्देश दिये। कलेक्टर ने श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव के खसरे में नाम दर्ज करने विषयक, राजुल टाउनशिप निवासी श्री गजेन्द्र जैन के पेंशन प्रकरण, सरपंच कुसली श्री दुर्गेश सिंह के शिकायत पर आम रास्ता खोलने, रांझी सर्रा पीपर निवासी श्री अमित वर्मा के नक्शा दुरूस्तीकरण और पनागर निवासी श्रीमती मंदीना की शिकायत पर पानी निकासी के लिए नाली संबंधी आवेदनों पर विचार कर उचित निर्देश दिये। जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं डिप्टी कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह, श्री पुष्पेन्द्र अहाके, श्री पंकज मिश्रा और श्री अभिषेक सिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने सुनी तथा उन्होंने सबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।