रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : नगर निगम अतिक्रमंण विभाग का काम कर रही पुलिस बल, पथ व्यापारियों को नही मिली कोई उचित जगह बीच शहर मे राखी खरीदी के लिए शहर मे उमड़ रही भीड़, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की हर वर्ष कि भाँति नगर निगम द्वारा मार्केट मे पथ व्यापारियों की कोई उचित स्थान की व्यवस्था नही की जाती जिस कारण पथ व्यापारियों के कारण सुभाष चौक से स्टेशन जाने का मार्ग पूरी तरह से बाधित हो जाता है और शहर मे खारीदारी करने वालो की भीड़ इतनी हो जाती है कि देश भंडार मिष्ठान भंडार के बाहर पूरी तरह बीच सड़क मे वाहनो की अवस्थित वाहन पार्किंग होने कारण वहां से गुजरने वालों को काफी परेशानियों को सामना उठाना पड़ता है वहीं शहर में खरीदी करने के लिए दो तरह से आए लोगों को कोई परेशानी ना हो इसके चलते कटनी पुलिस बल शहर में खरीदी करने के लिए आए हर नागरिकों की समस्या को समझते हुए कटनी शहर की पुलिस बल व्यवस्था में जुट जाते हैं और नगर निगम अतिक्रमण विभाग शहर से गायब रहती और उनकी गलतियां छुप जाती है।