राष्ट्रगान के बाद हुआ मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन*
*ग्राम पंचायतों में आन-बान-शान से लहराया तिरंगा*
कटनी (15 अगस्त)- देश की स्वतंत्रता का पर्व 78 वा स्वतंत्रता दिवस जिला पंचायत,जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में हर्षोल्लास, धूमधाम और राष्ट्रभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया। भव्य और गरिमामय तरीके से जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया। जिला पंचायत कार्यालय परिसर में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा ने जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ। श्रीमती मेहरा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के संदेश का वाचन किया। राष्ट्रभक्ति देशप्रेम से ओतप्रोत वंदे मातरम, भारत माता की जय, भारत के अमर शहीदों की जय के नारों से जिला पंचायत परिसर गूंज उठा। श्रीमती मेहरा और जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मेहरा और सीईओ श्री गेमावत ने महात्मा गांधी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
*ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह देखने लायक रहा*
ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में उत्साह और उमंग से लेवरेज होकर देशभक्ति और देशप्रेम के गीतों के गायन के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सभी ने बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित की। स्वतंत्रता दिवस के आयोजित कार्यक्रम और प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद खूबसूरत और दर्शनीय रहे।
*इनकी रही मौजूदगी*
जिला पंचायत कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के ध्वजारोहणके दौरान सर्व श्री ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषि राज चढ़ार, विजयलक्ष्मी मरावी, मृगेंद्र सिंह, शबाना बेगम, योगेंद्र कुमार असाटी, अनुराग सिंह, कमलेश सैनी, मंजुल मयंक त्रिपाठी, सत्येंद्र सोनी, नरेश राठौर, उमेश सोनी, रोहित श्रीवास, मोहम्मद आरिफ, के एल प्यासी, सोहनलाल दाहिया, सुशील सेन एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।