कटनी (15 अगस्त)- देश की आजादी के राष्ट्रीय पर्व 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित जिले के मुख्य भव्य और गरिमामय समारोह में जिला पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
*इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित*
अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति सजग होकर निष्ठा के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों में सर्व श्री जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, बड़वारा सीईओ के के पांडे, ढीमरखेड़ा के सीईओ युजवेंद्र कोरी, रीठी के सीईओ चंदूलाल पनिका, विजयराघवगढ़ के सीईओ ब्रतेश जैन, बहोरीबंद के सीईओ अभिषेक कुमार झा, परियोजना अधिकारी मनरेगा ऋषिराज चढ़ार, पंचायत समन्वय अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी अधिकारी योगेंद्र कुमार असाटी, पंचायत समन्वय अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, क्वालिटी मॉनिटर डी एन पगारे, रोहित श्रीवास, के एल पयासी, भ्रत्य के एल पटेल एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला पंचायत केसीईओ श्री गेमावत ने अधिकारियों कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट और बेहतर कार्य करने को कहा है।