रिपोर्टर प्रिया दुबे
डस्टबिन दस्तक अभियान जारी – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*गंदगी फैलाने वाले शराब दुकान संचालक और व्यपारियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई*
*8 चालान कटे : 24 हजार स्पॉट फाइन लगाया – निगमायुक्त प्रीति यादव*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा डस्टबिन दस्तक अभियान लगातार जारी है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार डस्टबिन न रखने वाले व्यापारियों, और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैंकने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इसी गड़ी में आज भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश एवं उपायुक्त स्वास्थ्य संभव अयाची, स्वास्थ अधिकारी संदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में डस्टबिन दस्तक अभियान चलाया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा संभाग क्रमांक 15 सुहागी क्षेत्रों में डस्टबिन दस्तक अभियान के तहत शराब दुकान द्वारा गंदगी करते पाये जाने पर स्पॉट फाइन लगाया गया। इसी प्रकार नागरिकों एवं क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा गंदगी करने तथा डस्टबिन ना रखने पर कुल 8 चालान कर स्पॉट फाइन के रूप में 24 हजार रूपये की राशि वसूल की गई। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ अधिकारी, धर्मेंद्रराज, स्वास्थ निरीक्षक अनंत दुबे, प्रभारी स्वास्थ निरीक्षक के.एल यादव, वार्ड सुपरवाईजर सुरेश राय आदि उपस्थित रहे।