कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को विजयराघवगढ़ पहुंचकर संयुक्त तहसील भवन का निरीक्षण किया और राजस्व महाअभियान 2.0 की समीक्षा कर लंबित राजस्व प्रकरणों के निपटारे मे तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एस.डी.एम श्री महेश मंडलोई मोजूद रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान में बेहतर कार्य करें। उन्होेने नक्शा तरमीम के कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि यदि प्रति पटवारी प्रतिदिन 20 नक्शा तरमीम के मामले निपटाते हैं तो भी इस कार्य में बेहतर प्रगति आ सकती है। इसी प्रकार उन्होंने नामांतरण प्रकरणों के तेजी से निपटारा करने की प्रक्रिया समझाई। कलेक्टर ने एस.डी.एम को निर्देशित किया कि वे नवपदस्थ पटवारियों को पुराने पटवारियों के साथ बैठाएं जिससे वे पुराने पटवारियों के अनुभव और ज्ञान को सीख पाएं इससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति आएगी।
*विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक*
कलेक्टर श्री यादव ने एस.डी.एम कक्ष में विकासखंडस्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने बीएमओ से सिविल अस्पताल मे सर्पदंश के एंटीवेनम और एंटी रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली। इस पर बताया गया कि सिविल अस्पताल में दोंनो इंजेक्शन उपलब्ध है। कलेक्टर ने दस्तक अभियान के संबंध में भी पूछ-ताछ की। कलेक्टर ने श्रमिकों की एम.राशन पोर्टल में एंट्री और समग्र ई- केवायसी कार्य सहित मनरेगा के तहत नंदन फलोद्यान लगाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करने सीईओ जनपद को निर्देशित किया।
*खाद दुकानों में लगाये सूचना बोर्ड*
कलेक्टर श्री यादव ने स्वयं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित विजयराघवगढ़ के खाद गोदाम और एक निजी उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक नैना मेहरा को निर्देशित किया कि वे सभी खाद विक्रय केन्द्रों के बाहर सूचना फलक लगवायें जिसमें सभी प्रकार के उर्वरकों के स्टॉक की उपलब्धता और उर्वरकों की दर का उल्लेख हो। कलेक्टर ने किसानों को खाद मिलने में असुविधा की शिकायत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07622-220071 पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उर्वरक दुकानों का निरीक्षण और वसूली कार्य संतोषजनक नहीं होने पर सुश्री नैना मेहरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
*जर्जर भवन का सत्यापन*
कलेक्टर श्री यादव ने बी.ई.ओ को निर्देशित किया कि स्कूलों के जर्जर भवनों को चिन्हित कर उसका पी.डव्ल्यू डी से सत्यापन कराकर डिस्मेंटल कराया जाये। लेकिन किसी भी हालत में स्कूलों के जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों मे ंकोई भी कक्षाए संचालित न करें। कलेक्टर ने ग्राम बंजारी में निर्मित 9.50 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित आंगनबड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया और यहां जल्द ही आंगनबाड़ी संचालित करनें के निर्देश दिए।
*सिविल अस्पताल का निरीक्षण*
कलेक्टर श्री यादव को विजयराघवगढ़ के सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यहां प्रसाधन कक्षों और अस्पताल के वार्डो एवं बरामदों मे साफ- सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर श्री यादव ने बीएमओ को अस्पताल के सामने स्थित पार्क की साफ- सफाई कराकर मरीजों के परिजनों के बैठने का इंतजाम करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के ओ.पी.डी, ब्लड बैंक, एक्स-रे, सोनोग्राफी, प्रसूति वार्ड सहित पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने दवाईयों के स्टाक रूम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। बीएमओ द्वारा बताया गया कि सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विजयराघवगढ़ मनीष शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रसन्न वर्मा, राजेन्द्र खरे और सीईओ जनपद ब्रतेश जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।