मुख्यमंत्री लाड़ल बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को श्रावण मास में एक मुश्त राशि प्रदान की जानी है। इस उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में चिन्हित जिलों में आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गए है।
जिले मे शनिवार 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बस स्टेंड स्थित आडिटोरियम में जिला स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
जिले मे कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा एक आदेश जारी कर शनिवार 10 अगस्त 2024 को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित करनें के नर्देश आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर परिषद कैमोर, बरही, विजयराघवढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये है
कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश में कार्यक्रम को थीम रक्षाबंधन, सावन उत्सव पर केन्द्रित होनें, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करने सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को शासकीय हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जोयगी साथ ही जनप्रतिनिधिगण स्थानीय लाभार्थी महिलाओं से राखी बंधवाएंगे और लाभार्थी महिलाओं द्वारा उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।