जिला ब्यूरो दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट
1) संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें न्यायालयों में लंबित प्रकरण
2) एसडीएम, तहसीलदार ग्रामों में शिविर लगाकर प्रकरण हल करें
3) सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों में रहकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुने
– कलेक्टर श्री संदीप जी. आर.
4) राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
संवेदनशीलता के साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। एसडीएम, तहसीलदार ग्रामों में जाकर शिविर लगाकर प्रकरण निराकृत करें एवं सभी पटवारी अपने-अपने हल्कों में रहकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुने। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने समस्त राजस्व अधिकारियों को राजस्व समीक्षा बैठक में दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि, समस्त राजस्व अधिकारी अपने अपने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण संवेदनशीलता के साथ शिविर लगाकर करें। शिविर लगाने के एक दिन पूर्व संबंधित ग्राम में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएं जिससे की सभी ग्रामवासी शिविर में उपस्थित हो सकें और अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकें।
उन्होंने कहा कि प्रकरण के निराकरण के समय पेशी पर संबंधित प्रकरण के पटवारी को भी पेशी पर उपस्थित हेतु निर्देशित करें जिससे कि तत्काल उसका निराकरण किया जा सके।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा है कि नामांकन, बटवारा, सीमांकन के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए सभी का समय-सीमा में निराकरण किया जाए। राजस्व महाअभियान के दौरान अभियान से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अपर कलेक्टर तथा एसडीएम तहसील कार्यालय का निरीक्षण करें। सभी तहसील कार्यालय न्यायालय के मुख्य गेट पर लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन जमा करने हेतु सूचना लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी एवं रीडर को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जावे साथ में तहसीलदार अपने अधीनस्थ पटवारी की प्रतिदिन बैठक लेकर उनको लक्ष्य प्रदान करें। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि सभी आकस्मिक रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने निर्देश दिए कि समस्त सरकारी कार्यालयों के रिकॉर्ड का डिजिटलाईजेशन किया जावे एवं राजस्व महाअभियान के अंतर्गत बी-1का वाचन शत प्रतिशत हो। राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महाअभियान के अंतर्गत निम्न प्रगति वाले संबंधित राजस्व अधिकारियों की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय को निर्देश दिए कि प्रतिदिन राजस्व महाअभियान की समीक्षा करें एवं सभी बिंदुओं में प्रगति लाएं।