कटनी जिले की रीठी ग्राम पंचायत मैं तलैया मार्ग मैं कचरे के लगे अंबार से लोगो का ,निकालना वा यहां निवास कर रहे लोगो का जीना दुस्वार हो गया था ।जिसकी लोगो ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम पंचायत पदाधिकारियों से की ।परंतु कुछ महीनो से रीठी ग्राम पंचायत विवादो से घिरे होने के करना सफाई नही हो सकी थी ।
और वही यथावत स्थिति होने के बाद ग्राम पंचायत के पदाधिकारीयो ने तुरंत सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई कराई तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली ।
हरिशंकर बेन