रिपोर्टर प्रिया दुबे MPNEWSCAST
जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्डवार एवं संभागवार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिसनहारी की मढिया स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेता सुभाष चन्द्र बॉस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले संभागों एवं वार्डो को सम्मिलित करते हुए विभिन्न तरह के जनजागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार की गई हैं, जिसका उद्देश्य शहर के सभी क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनजागरूकता अभियानों का व्यापक प्रचार एवं प्रसार करना है एवं अभियान के सहभागियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित करना है।
अभियान के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम में संभाग क्रमांक 01 के महाराणा प्रताप वार्ड के अंतर्गत आने वाली पिसनहारी की मढिया स्थित स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चन्द्र बॉस एवं धन्वन्तरी चौराहा स्थित स्वतंतत्रा सेनानी वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर में प्रतिमा पर पार्षद जीतू कटारे द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
इसी क्रम में संभाग क्रमांक 3 के अंतर्गत गुप्तेश्वर मन्दिर के पास स्थित स्वतंतत्रा सेनानी शहीद गुलाब सिंह की प्रतिमा पर पार्षद दिनेश सिंगरोल एवं संभाग क्रमांक 4 के अंतर्गत कटंगा तिराहा स्थित स्वतंतत्रा सेनानी भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गयाद्य।
कार्यक्रम में व्यापारी संगठन के सह संयोजक सुमन जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के आर सोलंकी , मोनिका तुमराम, श्रीमती राधा पवार, प्रीतिश मन्सोड़क , श्रीमति अगस्ते वर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, अमन चतुर्वेदी, राम कोरी, बालकृष्ण, सुपरवाइजर मोजिस, बाल अंकैया, गुरुकुल स्कूल के छात्र और शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।