रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/पचमढ़ी। कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान तथा यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में जांच दल द्वारा रविवार को पचमढ़ी नागद्वारी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से जलगड़ी मार्ग तथा पगारा मार्ग पर ओवरलोडिंग तथा अधिक किराया लेने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखने के लिए चालानी कार्यवाही की गई। इसी के साथ आरटीओ निशा चौहान द्वारा वाहन चालको को ओवरस्पीड न करने की हिदायत दी गई। इस दौरान कुल 28 चालानी कार्यवाही करते हुए 17500 हजार का चालान काटा गया। इस दौरान एक चालक को शराब का
सेवन करके गाड़ी चलाते पाया गया, जिसे मेडिकल के लिए भेजकर विधिसमत कार्यवाही की जा रही है। आरटीओ अधिकारी एवं यातायात डीएसपी द्वारा पचमढ़ी बस स्टैंड, जलगड़ी मार्ग एवं पगारा में सघन वाहनों की चेकिंग करते हुए वाहन चालको को सही तथा व्यवस्थित तरीके से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए। अवगत हो कि नागद्वारी मेले में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु नागद्वारी पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को बस स्टैंड से जलपरी ले जाने के लिए जिप्सी वाहनों की प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए ₹50 प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है। उसके बावजूद जिप्सी चालक निर्धारित संख्या से ज्यादा ठूंसकर सवारियां भरकर उन्हें जलगली पहुंचाने का काम कर श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर आरटीओ सहित यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया। आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि एक जिप्सी में अधिकतम सात यात्री बिठाकर ले जा सकते हैं। मेले में संचालित जिप्सी को परमिट मेला समिति द्वारा दिया जाता है और उनके द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग भी की जाती है।