*लोक सेवा के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही का कारोबार जोरों पर*
छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश शासन में आम जनता के लिए राजस्व सहित विभिन्न विभागों की वेबसाइट तैयार कर खसरा किश्तबंदी नक्शा ऋण पुस्तिका अधिकार अभिलेख मिसल तहसील अनुभागीय अधिकारी कलेक्टर कार्यालय से संबंधित नामांतरण बटवारा रिकॉर्ड दुरुस्ती राजस्व प्रकरण आरसीएमएस के संपूर्ण प्रकरण की नकल लोक सेवा केंद्र के माध्यम से किसानों को और आम जनता को कम फीस में उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा केंद्र स्थापित किया है लोक सेवा केंद्र के माध्यम से कम खर्चे में शासकीय कार्य से जुड़े राजस्व कार्य आसानी से हो सकते हैं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लोक सेवा केंद्र स्थापित कर सुविधा दी जा रही है किंतु लोक सेवा केंद्र छिंदवाड़ा शहरी और ग्रामीण शासकीय बिल्डिंग पर स्थापित किया गया है लोक सेवा केंद्र के संचालन करता द्वारा निशुल्क फार्म उपलब्ध नहीं कराया जाता और ना ही राजस्व टिकट प्रदान किया जाता उसके बावजूद भी आम उपभोक्ता से आवेदन फॉर्म के ₹5 प्रति फॉर्म के लिए जाते हैं टिकट भी और आवेदन भी अधिवक्ता या आम जनता द्वारा स्वयं लाकर दिया जाता है उसके बावजूद भी उपभोक्ता से राशि वसूली जा रही है छिंदवाड़ा शहरी लोक सेवा केंद्र में तो वन विभाग की बिल्डिंग पर लोक सेवा केंद्र पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय प्यारेलाल खंडेलवाल द्वारा बिल्डिंग वन विभाग और आम जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था उक्त बिल्डिंग पर ही ग्वालियर की अर्चना गुप्ता नाम की महिला जो लोक सेवा केंद्र में नहीं रहती उनके कर्मचारियों के द्वारा बाकायदा गेट के बाहर ही फोटो कॉपी की मशीन रखकर ₹2 प्रति फोटो कॉपी और आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र मूल निवासी प्रमाण पत्र और आवेदन के पांच रुपए प्रति आवेदन के वसूले जा रहे हैं उसके अतिरिक्त भी लोक सेवा केंद्र में एक दिन समाधान योजना के तहत नल की सत्यापित प्रति दिए जाने चाहिए वह भी उपलब्ध नहीं हो रही है अलग से कर्मचारियों द्वारा राशि की मांग की जाती है इस संबंध में लोक सेवा केंद्र की संचालन करता अर्चना गुप्ता का नंबर कर्मचारी से मांगा गया तो उन्होंने देने से मना किया शासन प्रशासन इस और ध्यान देकर लोक सेवा केंद्र के संचालनकर्ता पर समुचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता को शासन की मंशा अनुरूप शासकीय योजना का लाभ समय पर मिल सके! और आम उपभोक्ता लुटने से बच सकेगा लोक सेवा के नाम पर अवैध रूप से धन उगाही का कारोबार छिंदवाड़ा में जोरों पर चल रहा है लोक सेवा केंद्र के संचालनकर्ता पर शीघ्र ही अंकुश नहीं लगाया गया तो आम जनमानस को साथ लेकर जन आंदोलन किए जाने की तैयारी चल रही है!
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*