कटनी जिले के डीएवी एसीसी स्कूल कैमोर में हुई दुखद घटना,कटनी जिला चिकित्सालय से रेफर होने के बाद छात्र को मेडिकल जबलपुर में मिला उपचार।यह खबर इसलिए जरूरी है ताकि इंटरनेट के जमाने में बच्चों के बीच चल रही हरकतों पर शिक्षक नजर रख सके। दरअसल यह दुखद घटना कैमोर डीएवी एसीसी स्कूल में हुई।
घटना उस समय हुई जब शिक्षक कक्षा में अध्यापन कार्य में व्यस्त थे। खलवारा बाजार निवासी छात्र के पिता मनोज सिंह चौहान ने कटनी एसपी, कलेक्टर, थाना प्रभारी को सौंपी लिखित शिकायत में क्या कहा है आइए सुनते हैं।