रिपोर्टर बबलू जयसवाल
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
जिला चिकित्सालय शाजापुर के मेटरनिटी वार्ड एवं लेबर रूम के बाहर कलेक्टर का तथा सिविल अस्पताल शुजालपुर में एसडीएम शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी के मोबाईल नम्बर का फ्लेक्स लगाए। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। कलेक्टर ने कहा कि डिलेवरी कराने पर यदि कोई उनसे पैसे की मांग करता है अथवा उपचार नहीं होने पर मरीज तत्काल उनके मोबाइल नंबर पर सूचित कर सकते हैं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनावश्यक किसी भी मरीज को रेफर नहीं करें। जहां तक संभव हो मरीजों का उपचार चिकित्सालय स्तर पर ही करें। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में 24 घण्टे चिकित्सक उपस्थित रहें, इसके लिए डॉक्टर्स की ड्यूटी 12-12 घंटे के लिए लगाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी डॉक्टर की ऑन कॉल पर ड्यूटी नहीं लगाए। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सीएमएचओ को चिकित्सालय की एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग करने तथा एम्बुलेंस मरीजो के घर समय पर पहुंच कर उन्हें समय पर चिकित्सालय ला रही है अथवा नहीं की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर प्रकरणों, एएनसी प्रकरणों, डिलेवरी के दौरान मृत्यु के प्रकरणों में मृत्यु के कारणों, फैसिलिटी चाइल्ड डेट डेथ केस, दस्तक अभियान आदि बिंदुओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित डॉक्टर्स, बीएमओ आदि से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सुझाव भी लिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. एनके जोशी, एपीडेमिक समन्वयक डॉ. सुनीता परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारुख अहमद सिद्दीकी, डीपीऐम श्री शैलेन्द्र सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारीगण, खण्ड समन्वयक सहित अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित था।