कटनी। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर केंद्रीय बजट पेश किया है। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने देशवासियों के सपनों को साकार किया है। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने केन्द्र सरकार के बजट को आमजनों के प्रति सुखद और समृद्धशाली बताया महापौर ने कहा कि बजट में छात्रों के उच्च शिक्षा के लिये सरकार ने ऋण सुविधा दी है जिससे छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर बेहतर रोजगार पा सकेगे।
छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक लोन एवं महिलाओं और बालिकाओं के लिए 3 लाख करोड रुपए से अधिक का आबंटन इस बजट में किया गया है।।
प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान में 63000 गांवों को कवर कर आदिवासी समुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने सरकार ने आदिवासी समुदाय के भविष्य की चिंता की है। महापौर ने कहा कि मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गयी है वही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2 जिससे एक योजना में वंचित हितग्राहियों का आवास का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी। वही बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर व्यवस्था में 17500 तक की बचत दी गयी है। ग्रामीण विकास के लिए 265000 करोड़ का आवंटन किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में 125000 करोड़ का आवंटन किया गया है। मनरेगा के तहत 60000 करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ का आवंटन इस बजट में किया गया है।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में निम्न वर्ग से लेकर महिलाओं बच्चों बुजुर्गों वर्ग सभी के लिये योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने स्वच्छ भारत और डिजिटल इंडिया के सपने को साकार रूप दिया है।। समूचे देश में गरीबों को अपने घर का सपना साकार किया और पक्के भवन दिये। श्री मोदीजी के नेतृत्व में भारत विकास की दिशा में दिनों दिन अग्रसर है। महापौर ने केंद्र सरकार के बजट को उन्नति और समृद्धशाली बताया।