विजयराघवगढ़ के निर्माणाधीन आईटीआई भवन को अगस्त तक करें हैंडओवर
🔷देवराकला में स्कूली छात्रों को नशामुक्ति की दिलाई शपथ
⏩कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों का समय -सीमा मे निराकरण सुनिश्चित कराने के लिए जिले मे गुरूवार से शुरू होकर 31 अगस्त तक संचालित होने वाले राजस्व महाअभियान – 2.0 के पहले ही दिन विजयराघवगढ़ संयुक्त तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एस.डी एम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, तहसीलदार विजयराघवगढ़ मनीष शुक्ला, नायब तहसीलदार सिनगौडी प्रसन्न कुमार वर्मा मौजूद रहे।
कलेक्टर ने संयुक्त तहसील कार्यालय पहुंचकर आलमारियों से स्वयं राजस्व अभिलेखों की नस्तियां निकालकर निरीक्षण किया और बड़ी संख्या मे लंबित राजस्व प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देशित किया कि अनरजिस्टर्ड प्रकरणों को दर्ज करें और पटवारी रिपोर्ट की प्रत्याशा में लंबित प्रकरणों का जल्दी से जल्दी निराकरण सुनिश्चित करें।
*आई.टी.आई भवन करें हैंडओवर*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान दो कराड़ 89 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन शासकीय आईटीआई भवन विजयराघवगढ़ के भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया और भवन में लाईट व्यवस्था आदि की फिटिंग कार्य पूरा कर तय समय-सीमा अगस्त माह तक हर हाल में विभाग को भवन का हस्तांतरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन आईटीआई भवन की निर्माण एजेंसी परियोजना क्रियान्वयन ईकाई है। इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री पोनिकर और एस.डी ओ डी.के.मिश्रा उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने विजयराघवगढ में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुए छात्रावास भवन का भी निरीक्षण किया और इसे हैंडओवर करने के निर्देश देते हुए यहां छात्रावास का संचालन शुरू करानें की हिदायत दी।
*नशामुक्ति की दिलाई शपथ*
कलेक्टर श्री प्रसाद ग्राम देवराकला के सकूल में आयोजित नशा मुक्ति अभियान की कार्यशाला में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। जिससे इंसान के अनमोल जीवन को क्षति पहुंचती है। इसके अलावा नशीले पदार्थो के सेवन से मानसिक और आर्थिक परेशानी के साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि नशा की कुरीति को समाप्त करने के लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आना होना। इसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्कूली छात्रों सहित उपस्थित ग्रामीण जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।