मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ जिला ईकाई के बैनर तले अतिथि शिक्षको ने अपना भविष्य सुरक्षित’ करने व अपनी अन्य मांगो को लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा,
संघ ने बताया कि, प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित’ करने हेतु घोषणानुसार विभागीय परीक्षा लेकर कार्य अनुभव का लाभ प्रदान कर 12 माह का कार्यकाल एवं 62 वर्ष की आयु तक नियमितीकरण दिये जाने का आदेश अविलंब जारी किए जावे। विभाग के अतिथि विद्वानों के समान कार्य अनुभव के बोनस अंक प्रदान कर मेरिट लिस्ट जारी किया जाए।साथ ही मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती की न्यूनतम आहर्ता प्राप्त अतिथि शिक्षकों को कार्य अनुभव का लाभ देकर सीधे
आवक लिचिव नियमित किया जावे के साथ आदि मांगे की गई।
हरिशंकर बेन