रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/माखननगर। मध्यप्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा निरंतर समाज हित के लिए कार्य किए जाते रहे हैं। संगठन द्वारा विभिन्न आयोजन कर समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाता है और उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा विगत दिनों माखन नगर ब्लॉक में ब्लॉक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक के 30 गांव के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी माखन मीणा ने बताया कि भविष्य में समाज प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान और उत्साह वर्धन हमेशा करते रहेंगे। कार्यक्रम में शिक्षिका मेघा मीणा द्वारा बच्चों को करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया और संगठन मंत्री नरेंद्र मीणा द्वारा बताया गया कि प्रदेश जिले और ब्लॉक में मीणा समाज सेवा संगठन हमेशा छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने में हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम में सेवा संगठन के राकेश मीना, महेश मीना, हरिनारायण मीना, टिंकू मीना वनवारी मीना, कैलाश मीना, भागीरथ मीना,प्रताप मीना, राजाराम मीना, माखन मीना मिडिया प्रभारी,गोरव मीना,रवि मीना सुरेन्द्र मीना राकेश गोहडी़,अतिथि मारागांव सरपंच साहब एवं काजलखेड़ी सरपंच साहेब मौजूद रहे। राकेश मीणा इटारसी ,प्रताप मीणा और टीम ने मिलजुल कर कार्यक्रम को बेहतरीन बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यशवंत मीना ने की,कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष पवन मीणा द्वारा आभार व्यक्त कर संगठन के सदस्य दिनेश मीणा के पिताजी के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौनकर कार्यक्रम की समाप्ति की।