कमान अधिकारी चतुर्थ मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कटनी से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई एवं इको क्लब द्वारा संयुक्त रूप से पेपर बैग डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत दिनांक 12 जुलाई को और ओरिगामी मेकिंग कार्यशाला का आयोजन कर एनसीसी कैडेट्स को केले के पत्ते एवं छेबला के पत्ते का उपयोग कर दोनों एवं पत्तल बनाना डॉक्टर प्रज्ञा अग्रवाल द्वारा सिखाया गया।अंडर ऑफिसर रिया कुशवाहा ने अपने साथी कैडेट्स को कागज से ओरिगामी बनाना सिखाया। एनसीसी केयरटेकर श्रीमती नेहा चौधरी मैं एनसीसी कैडेट्स को पॉलिथीन एवं प्लास्टिक से निर्मित सामग्रियों का उपयोग करने से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर पेपर बैग का उपयोग करने हेतू प्रेरित। इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में दिनांक 13 जुलाई को एनसीसी कैडेट्स एवं इको क्लब की छात्राओं द्वारा पेपर बैग बनाए जाने के पश्चात महाविद्यालय प्रांगण से झिंझरी तक पॉलिथीन का निषेध एवं पेपर बैग उपयोग हेतु जागरूकता रैली निकाल कर जनसाधारण को प्रेरित किया गया। साथ ही एनसीसी कैडेट्स के द्वारा नजदीकी दुकानों पर पेपर बैग का वितरण किया जाकर पॉलिथीन बैग का उपयोग न करने हेतु दुकानदारों को प्रोत्साहित किया। कैडेट्स द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर पेपर बैग डे मनाने का उद्देश्य पॉलिथीन का उपयोग ना करते हुए पेपर बैग का उपयोग करने को बढ़ावा देने का प्रयास किय। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चित्र प्रभात द्वारा एनसीसी कैडेट्स को महाविद्यालय प्रांगण में पॉलिथीन बैग वर्जित करने एवं पेपर बैग का उपयोग किए जाने की पहल की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में श्रीमती स्मृति दहायत, सुश्री सुषमा वर्मा एवं सुश्री सोनिया कश्यप उपस्थिति रही।