रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : रास्ता खोज रहे राहगीर बारिश के पानी मे सड़के हुई गुमनाम, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राहगीर भरी बरसात मे सड़को मे रास्ता ढूंढते हुए नजर आयेंगे, जैसा की हम आपको बता दे की कटनी शहर मे शिवर लाइन कार्य शहर के जगह जगह पर किया गया और और सीवर लाइन के गड्ढो को मुराम से भरकर छोड़ दिया गया और वही कुछ ऐसे मार्ग है
जहां पर किसी भी प्रकार का मलमा नही डाला गया जिसमे शहर मे लोग तेज बारिश का सामना करते हुए राहगीर हो या स्कूल जाते विधार्थी अपना बचाव करते हुए गड्ढो को पार करते हुए अपनी मंजिल तक पहुँच रहे है अब पता नही कटनी शहर मे यह सड़के गड्डो से कितने सड़क हादसे होंगे और इस सड़क हादसे ने पर कौन सा विभाग किस पर इल्जाम लगाता है?