विजयराघवगढ़ जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत एसडीएम महेश मंडलोई ने सलैया बडगैया आगनवाड़ी केंद्र व प्राईमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आगनवाड़ी के बच्चों को सुबह नास्ते का समय 10 बजे होने के उपरांत 11 बजे तक नास्ता न मिलने पर एसडीएम महेश मंडलोई ने नाराजगी जताई व तुरंत सीता स्व सहायता समूह को नोटिस दी गयी। वही सम्बंधित विभाग महिला बाल विकास विभाग को भी समूह के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गये आदेश के परिपालन मे महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल ने भी समूह को नोटिस दिया। एसडीएम महेश मंडलोई का कहना है कि लगातार अब शासकीय स्कूलों आगनवाड़ी केंद्रो का औचक निरीक्षण किया
जाएगा लापरवाही करने वालो के खिलाफ सक्त कार्यवाही होगी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बरदाश्त नही किया जाएगा। शिक्षक समय पर स्कूल पहुचे और पालकों को जागरूक कर छात्रों की संख्या बढाने का प्रयास करे।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट