रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
बस से बाहर निकलने पर शिक्षक और बच्चो की खुशी की झलक
रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : सागर पुलिया के नीचे तेज बारिश मे बच्चो से भरी बस से रेस्क्यू कर बाहर निकालने पर यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने पुष्प हार माला पहनाकर किया सम्मान, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि दिनांक 11 जून 24 को तेज बारिश मे सागर पुलिया मे पानी भर जाने के कारण बच्चो से भरी स्कूल बस फस गई थी जिसमे तुरन्त ही मिशन चौक पर तैनात एस आई राजकुमार झारिया, विकास गर्ग, प्रवीण सिंह ने तुरन्त ही जाम न लगे इसलिए पहले रास्ता बन्द करके बस मे फसे बच्चो को यातायात पुलिस स्टाफ अपने कन्धों मे बेठा कर बस से बाहर निकला और जैसे सब बच्चे व टीचर बाहर आगये तब सभी बच्चो के चेहरे मे खुशी नजर आई और अपनी टीचर से गले लग कर फुट फुट कर रोने लगे और ट्राफिक पुलिस के सारानीय कार्य पर प्रसन्न होकर पुष्प माला पहनाकर पुलिस स्टाफ का किया गया सम्मान।
बस से बाहर निकलने पर शिक्षक और बच्चो की खुशी की झलक