कटनी – छात्रों को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान कर उनका लर्निंग लाइसेंस बनानें के हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को शासकीय तिलक महाविद्यालय में परिवहन कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी तथा लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया से अवगत कराया जाकर सुरक्षित परिवहन के गुर सिखाये गए। शिविर के दौरान 85 छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाईसेंस की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर खरें और अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ आर.पी.सिंह सहित परिवहन कार्यालय का स्टॉफ एवं छात्र- छात्राएं मौजूद रही