कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज सिहोरा विकासखंड के ग्राम भंडरा पहुंचकर लोगों संवाद किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाड़ी व बरसाती मौसम में सावधानियां आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम श्री रुपेश सिंघाई, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एमएल मेहरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।