रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज अनसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत वर्ष-2024 के द्वितीय त्रैमास की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, जिला संयोजक श्रीमती मीना मण्डलोई, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. जोशी, डीएसपी एजेके श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, एडीपीओ श्री कमल सिंह गोयल, अजाक्स अध्यक्ष श्री बीएल गुवाटिया, अशासकीय सदस्य श्री विक्रम सिंह मालवीय एवं श्री महेश हाड़ा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि दुष्कर्म के लंबित प्रत्येक प्रकरणों का परीक्षण अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला संयोजक, सीएमएचओ एवं अजाक डीएसपी एक साथ बैठकर करें, ताकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम अंतर्गत लंबित प्रकरणों में पात्र पीड़ितों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर विगत बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन-प्रतिवेदन की समीक्षा भी की गई। बैठक में राहत प्रकरणों, अपराधवार दर्ज प्रकरणों, थानेवार प्रकरणों की स्थिति, अन्य जिलों को भेजे गये प्रकरणों सहित अन्य मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गई।