कमान अधिकारी चतुर्थ मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. कटनी से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में सिकल सेल एन्ड थैलेसीमिया अवेयरनेस कैंपेन के तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 03 जुलाई को एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय प्रांगण से झिंझरी तक जागरूकता रैली के माध्यम से जनसाधरण से प्रत्यक्ष संपर्क कर इन रक्त सम्बन्धी बीमारियों के होने के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायो से अवगत कराया। एनसीसी कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में भी उपस्थित अन्य छात्राओं तथा शिक्षकों को इस जागरूकता निकल कर अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर इसके प्रति अपने परिचितों को भी जानकारी दे जागरूक करने हेतु प्रेरित किया ।एवं आज दिनांक 04 जुलाई को इसी विषय विशेष व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा कैडेट्स को जन साधारण मे इस तरह की जागरूकता समय-समय पर प्रसारित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल द्वारा एन.सी. सी. कैडेट्स को सिकल सेल एनीमिया तथा थैलेसीमिया पर पी पी टी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात् कैडेट्स द्वारा इसी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता मे भाग लेकर इस विषय पर प्राप्त जानकारी अपने पोस्टर द्वारा प्रदर्शित की। इस जागरूकता कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी श्रीमती नेहा चौधरी द्वारा किया गया जिसमे डॉ. साधना जैन, श्रीमती स्मृति दहायत, एवं सुश्री आरती वर्मा तथा उपस्थिति रही।