शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने काट डाला प्रेमी का प्राइवेट पार्ट,जिंदगी भर के लिए से दिया जख्म..!
बिहार के छपरा में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद कटे हुए पार्ट को वॉशरूम में बहा दिया। शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मढ़ौरा नगर पंचायत स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम की संचालिका प्रेमिका का प्रेमी वेद प्रकाश वार्ड नंबर 12 का पार्षद से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।।कल अचानक प्रेमिका ने प्रेमी को पहले अपने घर पर बुलाया और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
प्रेमिका का कहना है कि दोनों सोमवार को कोर्ट में शादी करने वाले थे, लेकिन प्रेमी ने इनकार कर दिया। इससे नाराज प्रेमिका ने इस घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि वेद प्रकाश के साथ वह कई बार फिजिकल भी हो चुकी है। प्रेमिका का कहना है कि वेद प्रकाश शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता था।
प्रेमिका ने बताया कि तीन बार अबॉर्शन भी करवाया है। शादी के नाम पर हमेशा कुछ न कुछ बहाना बनाकर इनकार कर देता था। इस बार कोर्ट मैरिज को लेकर तैयार हुआ, लेकिन फिर इनकार कर दिया।वायरल .VIDEO की चैनल पुष्टी नही करता