रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नालसा की आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं मध्यस्थता के महत्व एवं लाभ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर एवं वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम द्वारा नालसा की आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं मध्यस्थता के महत्व एवं लाभ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर एवं वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नवीन जेल के पीछे स्थित अनुसूचित जनजाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। उक्त शिविर में उपस्थित न्यायाधीश शिवचरण पटेल, द्वारा उपस्थित बालकों एवं उपस्थित स्टॉफ को नालसा की आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, मध्यस्थता के लाभ एवं महत्व तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा शिविर पश्चात् छात्रावास के प्रागंण में 50 फलदार (आम, जाम, जामुन, कटहल, आंवला, ईमली आदि) पौधों का रोपण किया गया । उक्त शिविर में उपस्थित स्टाफ सहित छात्रों द्वारा भी पौधारोपण कर रोपित किये गये पौधों की देखरेख संरक्षित करने का आश्वासन दिया गया।
शिविर में सिविल जज सीनियर डिवीजन शिवचरण पटेल, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु० अंकिता शांडिल्य, छात्रावास के अधीक्षक जयसिंह पवैया सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।