कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार 2 जुलाई को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने नागरिकों की समस्याएं धेर्य से सुनी। उन्होंने जनसुनवाई में दूर- दराज से पहुंचे लोगों के आवेदन लिए और समय-सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कई आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कुल 129 आवेदन आये।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर द्धय प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता ने भी लोगों के आवेदन लिये और उनकी समस्याएं सुनी।
ग्राम भिटौनी तहसील कटनी से आई प्रीति बाई पति बृजकिशोर लुनिया ने आवेदन देकर बताया कि उसके द्वारा 34 सैकडा 20 गड्डी तेंदू पत्ता तोडा गया था जिसकी राशि का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने वन विभाग के अधिकारी को प्रकरण की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ही भगवान दास चौधरी वार्ड क्रमांक 45 अमीरगंज कटनी ने विगत
7 माह से बंद वृद्धावस्था पेंशन को पुनः चालू कराये जाने हेतु आवेदन दिया जिस पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने त्वरित कार्यवाही हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में ही वंदना बर्मन द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि अपने बेटे अमर बर्मन का आर.टी.ई के तहत स्कूल मे प्रवेश हेतु फार्म भरकर सत्यापित कराया गया था किंतु अधिकारी द्वारा फॉर्म को कंप्यूटर पर फॉरवर्ड नहीं किये जाने के वजह से बच्चे का एडमिशन आरटीई के तहत नहीं हो सका। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सुनवाई उपरांत जिला परियोजना समन्वयक को प्रकरण की जॉच कर विधिवत कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम भूला से आए सत्येन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय रणजीत सिंह द्वारा शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर पदस्थ पिता रणजीत सिंह की मृत्यु के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम देवरी हटाई निवासी आवेदिका पूना बाई कोल श्रम विभाग की संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि प्रदान करनें, आवेदक रवि प्रकाश सेन द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित आपरेटर बृजकिशोर यादव द्वारा धान खरीदी केन्द्र बकलेहटा में फर्जी तरीके से धान चढ़ाकर हड़पी राशि को वापस दिलाने, आवेदक अनिल कुमार ग्राम रैपुरा द्वारा गेंहू की राशि का भुगतान
कराने सहित सामाजिक न्याय विभाग, राजस्व विद्युत विभाग, पीएचई विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए थे। जिस पर कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, तहसीलदार नेहा जैन, जिला संयोजक पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत मृगेन्द्र सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।