एस0टी0एफ0 टीम कानपुर ईकाई व थाना कोतवाली कन्नौज द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 50,000 /- रूपये का ईनामिया व डकैती की घटना में फरार/वांछित शातिर अभियुक्त को उसके गिरोह के 02 अन्य सदस्य गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 02 अदद पहचान पत्र ,02 अदद तमंचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद प्लास,01 अदद सब्बल ,01 अदद गुलेल एवं 2,030 रुपये नगद बरामद।*
*विवरण :-* पूर्व मे दिनांक 29.06.2023 को वादी श्री विमलेश चन्द्र तिवारी पुत्र श्री शिवसनेही तिवारी निवासी मोहल्ला युसुफपुर भगवान मकरन्दनगर कन्नौज द्वारा अज्ञात डकैतो द्वारा वादी के घर में घुसकर बन्धक बनाकर सोने चाँदी के जेवरात तथा नगद 7 लाख 30 हजार रुपया एवं प्रार्थी की लाइसेंसी रिवाल्वर न0 NE-2761 व अन्य सामान लूट कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 446/2023 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना को कारित करने वाले पांच अभियुक्तगणो 1. अखिलेश जोशी 2. सुल्तान मोंगिया 3. मनोज उर्फ मनोहर पारदी 4. जादव 5. दाताराम उर्फ दादाराम को दिनांक 09.07.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । उक्त घटना में प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तगण 1. विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 2. सूरज पारदी पुत्र अनारद पारदी निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा जनपद शिवपुरी म0प्र0 3. कैलास पारदी पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मुण्डरा थाना पिपरई जनपद अशोक नगर म0प्र0 की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर दबिश एवं सुरागरसी पतारसी की जा रही थी किन्तु अभियुक्तगण उपरोक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तारी से बचने एवं अधिक समय से वांछित अभियुक्त विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म०प्र० पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध 50,000 /- रूपये का इनाम घोषित किया था। थाना कन्नौज व एसटीएफ टीम कानपुर इकाई कानपुर द्वारा दिनांक 01/02.07.2024 की रात्रि में मुकदमा उपरोक्त में फरार/वांछित शातिर 50,000 रुपये इनामिया अभियुक्त विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष को उसके गिरोह के दो अन्य सदस्यो 1. विरोजा उर्फ करन पारदी पुत्र स्व0 श्याम निवासी आईटीआई के पास थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी उम्र करीब 30 वर्ष 2. मनोज उर्फ मनोहर पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 33 वर्ष के साथ पुन: डकैती की योजना बनाते समय जसौली अण्डरपास के नीचे से समय 21.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त विक्की पारदी उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद पहचान पत्र एवं एवं अभियुक्त विरोजा उर्फ करन पारदी उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद लोहे का सब्बल, एक प्लास, 530 रूपये व एक अदद गुलेल एवं अभियुक्त मनोज उर्फ मनोहर पारदी उपरोक्त की जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । डकैती की योजना बनाने एवं अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना कन्नौज पर क्रमश: मु0अ0सं0 549/24 धारा 310(4), 310(5), 109 भारतीय न्याय संहिता 2023 , मु0अ0सं0 550/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 551/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पूछताछ का विवरण :-* अभियुक्तगण उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम पांच लोग 1.विरोजा उर्फ करन पारदी 2.मनोज उर्फ मनोहर पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी 3.विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी 4. सूरज पारदी पुत्र अनारद पारदी 5. कैलास पारदी पुत्र सुखदेव यहां कन्नौज में व्यापारी के घर में चोरी करने के लिये आये थे । जिसके घर की रेकी हम लोगों ने दिन में ही कर ली थी । अब हम सब लोग यहां बैठकर चोरी करने की तैयारी कर रहे थे कि आप लोग आ गये । मौके से सूरज पारदी व कैलाश पारदी भाग गए और आपने हम तीनो लोगों को आपने पकड़ लिया । अभियुक्त विक्की उपरोक्त से बरामद हुये पहचान पत्र के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि यह कन्नौज से चोरी करने के दौरान हमने चुराये थे और हम इनका इस्तेमाल अलग-अलग कामों में करते हैं । अभियुक्त मनोज उपरोक्त ने बताया कि मैं शहर कन्नौज में डकैती की घटना में पहले भी जेल जा चुका हूँ और वर्तमान मे 03 महीने पहले जमानत पर छूटा हूँ ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-*
1. विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष
2.विरोजा उर्फ करन पारदी पुत्र स्व0 श्याम निवासी आईटीआई के पास थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी उम्र करीब 30 वर्ष
2. मनोज उर्फ मनोहर पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 33 वर्ष
*वांछित अभियुक्तगण का विवरण*
1. सूरज पारदी पुत्र अनारद पारदी निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपूरा जनपद शिवपुरी म०प्र०
2. कैलास पारदी पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मूनडरा थाना पिपरई जनपद अशोक नगर म०प्र०
*बरामदगी का विवरण*
1. 02 अदद तमंचा 315 बोर
2. 03 अदद Jजिंदा कारतूस 315 बोर
3. 01 अदद खोखा
4. 01 अदद प्लास
5. 01 अदद सब्बल
6. 01 अदद गुलेल
7. 02 अदद पहचान पत्र
8. 2,030 रुपये नगद
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विक्की पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 36 वर्ष :-*
1. मु0अ0सं0 291/2015 धारा 380/457 भादवि लढवा कुरुक्षेत्र हरियाणा
2. मु0अ0सं0 155/2017 धारा 27 एनडीपीएस एक्ट भीखीबिन्ड तरणतारण पंजाब
3. मु0अ0सं0 70/2015 धारा 341/323/506/34 भादवि थाना सिटी रायकोट लुधियाना पंजाब
4. मु0अ0सं0 446/2023 धारा 395/412 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
5. मु0अ0सं0 549/2024 धारा 310(4) / 310(5) / 109 बी0एन0एस0 2023 थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
6. मु0अ0सं0 551/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनोज उर्फ मनोहर पारदी पुत्र रूप सिंह पारदी निवासी ग्राम माधवगढ़ थाना कचनार जनपद अशोक नगर म0प्र0 उम्र करीब 33 वर्ष:-*
1. मु0अ0सं0 681/2020 धारा 34(1) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम थाना अशोक नगर जनपद अशोक नगर मध्यप्रदेश
2. मु0अ0सं0 151/2021 धारा 34(2) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम थाना कचनार जनपद अशोक नगर मध्यप्रदेश
3. मु0अ0सं0 446/2023 धारा 395/412 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
4. मु0अ0सं0 853/2023 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना कोतवाली कन्नौज
5. मु0अ0सं0 549/2024 धारा 310(4) / 310(5) / 109 बी0एन0एस0 2023 थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
6. मु0अ0सं0 550/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विरोजा उर्फ करन पारदी पुत्र स्व0 श्याम निवासी आईटीआई के पास थाना सीपरी बाजार जनपद झांसी उम्र करीब 30 वर्ष :-*
1. मु0अ0सं0 549/2024 धारा 310(4) / 310(5) / 109 बी0एन0एस0 2023 थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज
*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
(1) प्र0नि0 जयप्रकाश शर्मा थाना कोतवाली कन्नौज
(2) उ0नि0 अजब सिंह थाना कोतवाली कन्नौज
(3) उ0नि0 शेखर सैनी थाना कोतवाली कन्नौज
(4) हे0का0 मो0 नदीम थाना कोतवाली कन्नौज
(5) का0 अतुल यादव थाना कोतवाली कन्नौज
(6) का0 अवनीश कुमार थाना कोतवाली कन्नौज
(7) उ0नि0 राहुल कुमार एस0टी0एफ0 टीम ईकाई कानपुर
(8) हे0का0 पुष्पेन्द्र कुमार एस0टी0एफ0 टीम ईकाई कानपुर