रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम| मीणा समाज संगठन समिति आयुध निर्माणी इटारसी में मीनेश जयंती एवं मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ। जिसमें अध्यक्ष पहलाद मीणा ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार मीणा अपर महाप्रबंधक रहे एवं कार्यक्रम मैं सामाजिक लोगों ने शिरकत की इसमें नर्मदापुरम माखन नगर ,सिलारी ,इटारसी एवं विभिन्न जगहों से अतिथि पहुंचे ।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें नृत्य संगीत कविता इत्यादि की परिस्थितियों हुई । इस कार्यक्रम में सतपाल मीणा ,नरेश मीणा, कोषाध्यक्ष रजनीश मीणा ,मनोज मीणा ,ब्रजमोहन मीणा, रामनरेश मीणा ,योगेंद्र मीणा ,सांवरिया मीणा, युधिष्ठिर विजय मीणा और नर्मदा पुरम के मीणा समाज के जिला अध्यक्ष यशवंत मीना ,माखन मीणा, प्रदेश पदाधिकारी राम घूनावत इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मीणा संस्कृति के पहनावा कल्चर डांस एवं लोक नृत्य इत्यादि हुए और सामाजिक एकता-अखंडता एवं बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन देकर के सही राह पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मशहूर राजस्थानी डांसर तीर्थ मीना और उनकी पत्नी ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी ये यूट्यूब चैनल पर भी करोड़ों लोगों ने अभी तक देख चुके हैं ।