रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से करें। कार्य की प्रकृति के आधार पर प्राथमिकताएं तय करें। शासन के प्राथमिकता प्राप्त कार्यों के निर्वहन के साथ-साथ नियमित कार्यों पर भी पर्याप्त ध्यान दें। उन प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें जो अधिक समय से लम्बित हैं। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे सहित समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 6 माह से अधिक नामांतरण के प्रकरण लम्बित न रहें तथा एक जुलाई से नामांतरण के लिए विशेष अभियान चलाएं। साथ ही उन्होंने अंजनिया, मवई, बिछिया में नामांतरण के प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीमांकन की समीक्षा के दौरान समस्त प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। अधिक समय से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। उन्होंने सीमांकन का कार्य शीघ्र ही गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालय में 1 जुलाई से नए प्रावधानों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व न्यायालय द्वारा जारी आदेशों का क्षेत्र में पालन सुनिश्चित कराने को कहा। राजस्व न्यायालय नैनपुर को आगामी बैठक में टॉप 5 में आने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होने वाले मृतक किसानों के नाम हटाने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, न्यायालयीन प्रकरण, अतिक्रमण हटाने के संबंध में, भूमि आवंटन तथा साइबर तहसील, भू-अर्जन, सीएम हेल्पलाईन, प्रथम त्रैमासिक वसूली/दाण्डिक प्रकरण आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।