रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम रेहली स्थित आईएसपी कालीसिंध परियोजना द्वितीय चरण के पम्प हाउस क्रमांक 4 एवम डिलीवरी चेंबर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पंप हाऊस निर्माण का स्ट्रक्चर का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है वही परियोजना का 45 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। इस परियोजना से शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की एक लाख दस हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई हो सकेगी। परियोजना को फरवरी 2026 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने कार्यस्थल पर पौधारोपण भी किया गया तथा निर्देश दिए गए की परियोजना की शीघ्र पूर्ण कराएं ताकि क्षेत्र के कृषकों को योजना के लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्री एमके शिवहरे ने परियोजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री कमलेश प्रसन्नो, मेघा इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री अनिल रेड्डी, प्रोजेक्ट हेड श्री संजय यादव भी उपस्थित थे।