रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जनपद पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम में रोजगार मेला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा किया गया। मेला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में मेला का आयोजन हुआ, जिसमें जिला व्यापार जिला उद्योग केंद्र अधिकारी एवं एन.आर.एल एवं जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी एवं धर्मेश तिवारी द्वारा अहम भूमिका निभाई गयी एवं अन्य अधिकारी एवं कार्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें निजि क्षेत्र में रोजगार दिलाने वाली 25 कंपनियां शामिल हुयी। इंडियन एयर फोर्स (भोपाल), वर्धमान बुदनी, जील फैशन वेयर, आईआईऐएचएम, भारतीय जीवन बीमा, ट्राईडेंट बुदनी, नहर (मंडीदीप), मदरसन ट्रेक्टर (गुजरात), इंडोफोम (हिमाचल प्रदेश), V.V.D.N. टैकनोलॉजी, एच.डी.एफ.सी. बैंक (all MP), ऐ.यू. बैंक, सकस्स स्टेयर्स (भोपाल), मैगनम ग्रुप, वी विन (भोपाल), लरनिंग स्क्वाड (भोपाल), बजाज फाइनेंस, ट्रइलॉजिक, नवकिसान बायेटेक, फयूचर स्किल्स भोपाल, रिलायंस निप्पन लाईफ, कन्सलटिंग एण्ड डिज़ाइन्स जैसी कंपनियां शामिल हुयी। रोजगार मेला में 850 युवाओं में से 508 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया।