कलेक्टर ने तिगरा ग्राम में पहुंचकर पवई -2 जलप्रदाय के पाईप लाइन बिछानें के कार्य का किया निरीक्षण
पाईप बिछाने हेतु किए गए गड्ढे की गहराई की कराई समक्ष में माप
गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने दिए निर्देश
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कटनी जिले के रीठी और मुड़वारा के 159 गावों के हर घर मे जल पहुंचाने के लिए भविष्य मे जीवनदायिनी साबित होने वाली अतिमहत्वाकांक्षी पवई -2 समूह जलप्रदाय योजना के कार्यो का रीठी के ग्राम तिगरा खुर्द मे पहुंचकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जल निगम के प्रबंधक शुभम सिन्हा, तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, जनपद पंचायत सीईओ चंदूलाल पनिका, नायब तहसीलदार खगेश भलावी और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन व्ही.ए सिद्धिकी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने भ्रमण के दौरान विकासखंड रीठी के ग्राम रीठी से डांग मार्ग स्थित ग्राम तिगरा खुर्द में पाइप लाइन के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी निर्माण कार्य और पाइप लाइन बिछाने और विस्तार के कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने अपने समक्ष पाईपलाईन बिछाये जाने हेतु किये गए नालीदार गड्ढे की गहराई की माप स्वयं अपने समक्ष कराया। यहां पर कलेक्टर को 100 एमएम व्यास के डी आई पाइप को उचित गहराई में डाले जाने का कार्य प्रगति पर मिला।
कलेक्टर ने कहा कि पाईपलाईन विस्तार के कार्य मे और तेजी लाएं ताकि तय समयावधि अप्रेल 2025 तक पवई – 2 समूह जलप्रदाय योजना का कार्य पूरा किया जा सके और रीठी एवं मुड़वारा के गांव मे हर घर तक पानी पहुंच सके। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस पाईपलाइन के बिछाने से ग्राम तिगरा खुर्द मे बनने वाली उच्च स्तरीय टंकी को भरा जायेगा। कलेक्टर को बताया गया कि वर्तमान में ग्रेविटी एवं पंपिग मेम के अंतर्गत 75 किलोमीटर तथा वितरण प्रणाली की पाईपलाइन को करीब 80 किलोमीटर क्षेत्र में बिछाया जा चुका है।
बताते चलें की पवई -2 समूह जल प्रदाय योजना करीब 279 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है। इस योजना हेतु पानी पन्ना जिले के पवई बांध (तेन्दुघाट जलाशय) से उठाया जाकर वही पर बिसानी ग्राम में जल शोधन सयंत्र में शुद्ध कर कटनी तक लाया जाना है।