रिपोर्टर सीमा कैथवास
सडक़ों पर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट के नगर पालिका के कचरा वाहन….!
कचरा वाहन, ट्रेक्टर और स्काई लिफ्टर वाहनों में नहीं है रजिस्टे्रशन प्लेट….!
नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के अधिकारी परिवहन विभाग के नियमों का पालन कितनी गंभीरता से कर रहे है इसका अंदाजा नगर पालिका के कचरा वाहनों से लगाया जा सकता है,जो कि बिना नंबर प्लेट के शहर की सडक़ों पर दौड़ रहे है। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के नगरीय क्षेत्र के 33 वार्डों से डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा वाहन चलाएं जा रहे है। नपा के कचरा वाहन, टे्रक्टर-ट्रॉली के साथ-साथ विद्युत कार्य के लिए हाइड्रोलिक एक्सिलेटर वाहन में भी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। नगर पालिका के कई कचरा वाहनों में आगे नंबर प्लेट तो है लेकिन वाहन के पीछे नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। वहीं नपा के कुछ वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं लगाई गई है। कुछ वाहनों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट की जगह नियम विरूद्ध पेंटर से रजिस्टे्रशन नंबर लिखवाएं गए है। विगत दिनों परिवहन विभाग द्वारा बिना एच.एस.आर.पी. वाहनों पर चालानी कार्रवाई की थी जिनमें चालान के साथ-साथ वाहन मालिकों को एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने की सलाह दी गई थी। नगर पालिका जैसी शासकीय संस्था के बिना नंबर प्लेट के वाहन मोटर व्हीकल एक्ट को धता बता रहे है। नगर पालिका के वाहन बिना रोक टोक केे शहर में दौड़ रहे है जिनके चालक को न तो परिवहन विभाग की चैकिंग का डर है और न ही यातायात पुलिस की चैकिंग का।
इस पर हमने शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं परिवहन विशेषज्ञ सूरज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका के कचरा वाहन जो कि बिना नंबर प्लेटों के शहर में दौड़ रहे हैं नगर पालिका की परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं जिसका पूरा दायित्व नगर पालिका सीएमओ पर जाता है जो कि प्रशासनिक अधिकारी भी होती हैं इन परिस्थितियों में बिना नंबर प्लेट के वाहन से जब कोई दुर्घटना होगी तब इसके लिए पूर्ण रूप से नगर पालिका प्रशासन ही जवाबदार होगा ?? आखिर जब शोरूम से नए वाहन डिलीवर होते हैं तब नए वाहन पंजीकृत नंबर के साथ ही वाहन की सुबुर्दगी की जाती है । नगर पालिका सीएमओ को बिना पंजीकृत हुए वाहन की ही सुपुर्दगी लेना था और तब ही सड़कों पर उतारना था जो कि उनकी बड़ी लापरवाही को उजागर करती है…? इसमें वाहन विक्रेता की भी उतनी ही जवाबदारी है जिस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को उसका व्यवसायिक लाइसेंस रद्द करना चाहिए और वाहन को पंजीकृत करवाना चाहिए। नपा स्वच्छता
सभापति एवं पार्षद पति जीतू तिवारी ने बताया कि कचरा वाहन के नंबर प्लेट कई बार गिर जाते है और वैसे भी वाहन खरीदी के समय हो पंजीकृत वाहन शोरूम से निकलता है। इस सिलसिले में स्वच्छता प्रभारी कमलेश तिवारी से बात करें। नपा के स्वच्छता प्रभारी कमलेश तिवारी ने बताया कि जिन वाहनों में नंबर प्लेट गिर गई है उनमें पुनः नंबर प्लेट लगवाई जा रहे हैं और जो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट छूटी हुई है उन्हें भी पूर्ण करवाया जा रहा है। नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले द्वारा मोबाइल कॉल करने पर उठाया नहीं गया जिससे उनका पक्ष नही आ सका।