उमरिया में शराब पीकर बाइक पर स्टंट करना सीएमएचओ को महंगा पड़ गया। हाईवे पर CMHO डॉ. आरके मेहरा का बाइक पर स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने उन्हें हटा दिया है। डॉ.आरके मेहरा को आगामी आदेश तक क्षेत्रीय कार्यालय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग में पदस्थ किया है। आरके की जगह शासन ने उमरिया के जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शिव ब्योहार चौधरी को तत्काल प्रभाव से सीएमएचओ के पद पदस्थ किया है।