रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : श्री राम फाइनेंस ऑफिस मे शॉर्ट शर्किट मे भड़की आग, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के बरगवां स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बगल मे स्थित बिल्डिंग श्री राम फाइनेंस कंपनी कार्यालय मे अचानक शॉर्ट शर्कीट से लगी आग , उपस्थित नागरिको ने दमकल वाहन को दी सूचना मौके पर दमकल वाहन ने आग बुझाकर आग पर पाया काबू।