कालापीपल(बबलू जायसवाल)सहारा सीबीएसई स्कूल क्लास 12th छात्र निमिष सोनी पिता योगेश कुमार सोनी माता रीना सोनी क़ो प्रदेश लेवल गायन प्रतियोगिता भोपाल आर. के क्रिएशन मुंबई /भोपाल द्वारा दिनांक 14 जून 15 जून 16 जून 2024क़ो भोपाल ज्ञान विज्ञानं भवन मे आयोजित सरगम के सितारे प्रतियोगिता मे जाने-माने क्लासिकल गायन वादन मे M A गन्धर्व अवार्ड से सम्मानित पौराणिक जी जो देश विदेश मे संगीत के कई प्रोग्राम दे चुके है के कर कमलो द्वारा पुरुस्कार प्राप्त करने का अवसर मिला निमिष सोनी सहारा स्कूल के क्लास 12th का maths सीबीएसई का विधार्थी है ने बताया की आडिशन में अरिजीत सिंह का गाया गीत जो तू मेरा हमदर्द है गीत से जगह बना कर फाइनल मे जुबिन नुटियाल का गाया गीत फ़िल्म मरजावा से….तुम्ही आना….गाया सभी जजेश के निर्णय के बाद अंडर 18.उम्र के पूरे प्रदेश के प्रतियोगियों क़ो पीछे छोड़ तीसरा स्थान बनाया निमिष ने इसका श्रेय अपने माता/पिता और संगीत शिक्षक श्रीमती योग्यता शर्मा MA म्यूजिक रामानन्द महाविद्यालय गुफा मंदिर भोपाल गायन वादन और आनंद शर्मा शुजालपुर,तरुण जोशी कालापीपल और प्राचार्य सहारासीबीएसई संजीव वाजपेयी और सँस्थापक मनोज दुबे कालापीपल क़ो दिया है।इसके पहले भी निमिष सोनी ने पद्मश्री श्री अनूप जलोटा प्रसिद्ध भजन सम्राट के हाथो हारमोनियम वादन मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।और प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर पद्म श्री दिलीप सेन से पियानों वादन मे पुरस्कार प्राप्त किया है।प्रदीप पंडित जी मोहरा फ़िल्म मे सरगम गाने वाले से भी वादन मे पुरस्कार प्राप्त किया है।