रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: क्यों न चले अवेध पैकारी जब ठेकेदारो के कर्मचारी खुद अपने वाहन से ठीहै तक पहुचा रहे शराब की पेटिया, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी आबकारी विभाग को शराब ठेकेदारो से ऐसा क्या मोह है जो कटनी शहर मे इतनी अवेध शराब पैकारिया संचालित हो रही है लेकिन आबकारी विभाग द्वारा एक भी जगह कोई कार्यवाही नही गई , आज दिनांक 23 जून 24 की देर शाम को बस
स्टैंड व चांडक चौक शराब ठेके से शराब की पेटिया वाहन क्रमांक MP54CA1169 मे लोड करके शहर व गाँव-गाँव की अवैध पैकारी तक शराब् की पेटिया पहुचाई जा रही शराब की पेटिया डंके की चोट पर पैकारियो मे पहुँचा कर धड़ल्ले से बेची जा रही शराब, आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन इन अवैध पकारियों पर कार्यवाही करने मे संकोच कर रहे हैं?