वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित प्रवास को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने नर्रई नाला स्थित समाधि स्थल और वेटरनरी ग्रांउड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के दोनों कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीती यादव, एडीएम श्री नाथूराम गौंड सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 जून को रानी दुर्गावती के समाधि स्थल में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।